e-Notice

e-Notice
लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ
(पंजीकृत अन्र्तगत अधिनियम 33/1907-08) एवं बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सम्बद्धीकरण सं० 17/1984
31, August (2025) ( 12:11 AM )
Subject : सत्यापन उपरान्त 825 लोगों मे से अधिकांश लोगों के सी०ओ०पी० नम्बर व पंजीकरण संख्या पर दूसरे के नाम दर्ज पाये गये और कुछ लोगों के रिकार्ड बार कॉउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर उपलब्ध नही है।
लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के सदस्यो को अवगत कराना है कि लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा दिनांक-25/06/2025 को 10192 सदस्यों की सूची, सूचना के साथ जारी की गई थी जिसके उपरान्त लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के कार्यालय मे 335 अधिवक्ताओ ने आकर सूची मे वर्णित नाम, पिता का नाम, पता, बार कॉउसिंल पंजीकरण, सी०ओ०पी० (C.O.P – Certificate Of Practice) की त्रुटियों को दूर किया उसके पश्चात् भी तथा प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर उपलब्ध अभिलेखों को, तथा लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के अभिलेखों मे काफी संख्या मे दो जगह सी०ओ०पी० अंकित हैं। दिनांक-25/06/2025 को जारी सूची, व प्राप्त 335 आपत्तियों की सूची को तथा लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ मे दो जगह पर दर्ज सी०ओ०पी० की सूची को, बार कॉउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की अधिकृत वेबसाइट से सत्यापन करवाया गया जिसके उपरान्त 825 सदस्यों के विवरण, सी०ओ०पी० संख्या व पंजीकरण संख्या (Uttar Pradesh Bar Council Enrollment/ Registration Number) के आधार पर गलत पाये गये। लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ मे सदस्यों के सी०ओ०पी० नम्बर व पंजीकरण संख्या गलत दर्ज है, सत्यापन उपरान्त 825 लोगों मे से अधिकांश लोगों के सी०ओ०पी० नम्बर व पंजीकरण संख्या पर दूसरे के नाम दर्ज पाये गये और कुछ लोगों के रिकार्ड बार कॉउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर उपलब्ध नही है। जिस कारण जारी की जा रही 825 लोगों की सूची मे अधिकांश सदस्यों की सी०ओ०पी० व पंजीकरण, लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के अभिलेखों के अनुसार संदेहास्पद है और फर्जी प्रतीत हो रहे हैं। लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के उपरोक्त वर्णित 825 सदस्यों को सूचित किया जाता है कि लखनऊ प्रमाण-पत्रो को दिनांक-30/08/2025 से दिनांक-30/11/2025 तक जमा कर सकते है।
नोटः- लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के 500 से अधिक सदस्यो का सत्यापन बार कॉउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की वेबसाइट से सत्यापन होने के पश्चात् संदेहास्पद लोगो की सूची अलग से, एक माह के अन्दर जारी की जायेगी।
अध्यक्ष
Ramesh Prasad Tiwari
Advocate

महामंत्री
Braj Bhan Singh 'Bhanu'
Advocate