e-Notice
e-Notice
लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ
रजिस्टर्ड संख्या :- (2736/83-84) | पंजीकरण अन्तर्गत अधिनियम संख्या :- (21/1860) | एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सम्बद्धीकरण सांख्य :- (24/2012)
06, December (2025) ( 12:16 PM )
Subject : किसी भी बार एसोसिएशन के सी0ओ0पी0 धारक, जो कि लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ का सदस्य है उनका भी बीमा करवाया जायेगा।
लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के समस्त सदस्यों को सूचित किया जाता है कि लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा सदस्यों का बीमा, रूपया 2,00,000/- से 5,00,000/- (दो लाख से पाँच लाख रूपये) तक कराया जाना है जिसके लिए लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के कार्यालय मे निम्न प्रारूप पर विवरण भरकर दिनांक-05/12/2025 से 05/01/2026 तक जमा कर दें।
नोटः- किसी भी बार एसोसिएशन के सी0ओ0पी0 धारक, जो कि लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ का सदस्य है उनका भी बीमा कराया जाएगा।
बीमा हेतु सदस्य का विवरण/आवेदन पत्र
सेवा मे,
अध्यक्ष/महामंत्री,
लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ
1. नाम .......................................................
2. जन्म तिथि ....../......../...............
3. पिता/पति का नाम .......................................................
4. पता .......................................................
5. नामिनी का नाम .......................................................व सम्बन्ध......................
6. लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ का लेजर नम्बर .......................................................
7. मोबाइल नम्बर .......................................................
8. बार काॅउसिल आॅफ उत्तर प्रदेष पंजीकरण संख्या .......................................................
9. सी0ओ0पी0 नं0 .......................................................
10. सम्बन्धित बार एसोसिएशन का नाम जहाँ की सी0ओ0पी0 है .......................................................
सदस्य के हस्ताक्षर

