e-Notice


e-Notice

लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ
रजिस्टर्ड संख्या :- (2736/83-84) | पंजीकरण अन्तर्गत अधिनियम संख्या :- (21/1860) | एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सम्बद्धीकरण सांख्य :- (24/2012)
03, February (2025) ( 09:21 AM )
Subject : अनुरोध है कि आप अपने अधीनस्थ समस्त न्यायिक / प्रशासनिक अधिकारियों को प्रस्ताव से क्रियान्वयन कराने हेतु तदानुसार सूचित करने का कष्ट करें।
दिनांक-01/02/2025 को लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ की कार्यकारिणी की एक बैठक श्री रमेश प्रसाद तिवारी एडवोकेट, अध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ की अध्यक्षता एवं श्री ब्रज भान सिंह 'भानू' एडवोकेट, महामंत्री लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के संचालन में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक-03/02/2025 को बसंत पंचमी / महाकुम्भ के शाही स्नान के अवसर पर अधिकांश अधिवक्तागण माँ सरस्वती की पूजा, अर्चना, हवन एवं महाकुम्भ के पावन अवसर पर प्रयागराज मे शाही स्नान मे व्यस्त रहने के साथ-साथ लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ मे भी माँ सरस्वती जी की पूजा अराधना के बाद तहरी भोज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ऐसी स्थिति में दिनांक-03/02/2025 को किसी भी अधिवक्ता / वादकारी की अनुपस्थिति मे एकपक्षीय अथवा विपरीत आदेश न पारित किया जाये।