e-Notice
e-Notice
लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ
रजिस्टर्ड संख्या :- (2736/83-84) | पंजीकरण अन्तर्गत अधिनियम संख्या :- (21/1860) | एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सम्बद्धीकरण सांख्य :- (24/2012)
15, September (2025) ( 03:25 PM )
सेवा में,
अध्यक्ष/मंत्री,
समस्त बार एसोसिएशन,
उत्तर प्रदेश।
महोदय,
संज्ञान में आया है कि उत्तर प्रदेश राज्य में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्य बार काउंसिल से पंजीकृत अधिवक्ता भी नियम विरूद्ध तरीके से विधि व्यवसाय कर रहे हैं, जबकि नियमानुसार कोई अधिवक्ता दूसरे राज्य में अधिकतम 6 माह तक बिना पंजीकरण कराये विधि व्यवसाय दूसरे राज्य में कर सकता है, लेकिन यदि कोई अधिवक्ता नियमित रूप से दूसरे राज्य में विधि व्यवसाय करना चाहते हैं, तो उनको अधिवक्ता पंजीकरण उसी राज्य में परिवर्तित कराया जाना आवश्यक है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि यदि आपके जिलेध्बार संघ में कोई दूसरे राज्य से पंजीकृत अधिवक्ता विधि व्यवसाय करते हैं, तो उनको अधिकतम 06 माह तक विधि व्यवसाय बिना पंजीकरण स्थानान्तरण कराये करने की अनुमति प्रदान कर सकते हैं, और उसके बाद पंजीकरण स्थानान्तरण आवश्यक है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अन्यत्र दूसरे प्रदेश की राज्य बार काउंसिल में पंजीकृत अधिवक्ताओं का नाम मतदाता सूची में नाम न जोड़े तथा चुनाव प्रक्रिया में सहभागिता से रोके अर्थात् दूसरे प्रदेश में पंजीकृत अधिवक्ता चुनाव प्रकिया में भाग नहीं ले सकते हैं और न ही प्रत्याशी या मतदाता ही हो सकते हैं। साथ ही ऐसे अधिवक्ताओं की शिकायत उत्तर प्रदेश बार काउंसिल व सम्बन्धित राज्य बार काउंसिल को प्रेषित करने का कष्ट करें।

