e-Notice


e-Notice

लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ
रजिस्टर्ड संख्या :- (2736/83-84) | पंजीकरण अन्तर्गत अधिनियम संख्या :- (21/1860) | एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सम्बद्धीकरण सांख्य :- (24/2012)
21, September (2025) ( 01:04 AM )
Subject : लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ की कार्यकारिणी के समस्त सम्मानित अधिवक्ताओं की ओर से हम यह गहरी चिंता और आक्रोश व्यक्त करते हुए यह पत्र भेज रहे हैं। हमें सूचित हुआ है कि वाराणसी कचहरी के कुछ अधिवक्ताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा गलत मंशा और अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मनगढंत प्राथमिकी दर्ज की गई है। हम इस कृत्य की एक स्वर में घोर निंदा करते हैं।
सेवा में,
श्रीमान् अध्यक्ष / महामंत्री, दी बार एसोसिएशन, वाराणसी एवं दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, वाराणसी
महोदय,
लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ की कार्यकारिणी के समस्त सम्मानित अधिवक्ताओं की ओर से हम यह गहरी चिंता और आक्रोश व्यक्त करते हुए यह पत्र भेज रहे हैं। हमें सूचित हुआ है कि वाराणसी कचहरी के कुछ अधिवक्ताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा गलत मंशा और अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मनगढंत प्राथमिकी दर्ज की गई है। हम इस कृत्य की एक स्वर में घोर निंदा करते हैं।
हम आपको यह भरोसा दिलाते हैं कि लखनऊ जनपद और लखनऊ बार एसोसिएशन के सभी सम्मानित अधिवक्ता तथा प्रदेश के सभी अधिवक्ता, वाराणसी के निर्दोष अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इस पत्र के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश शासन से यह आग्रह करते हैं कि वाराणसी कचहरी के अधिवक्ताओं पर दर्ज की गई इस मनगढंत प्राथमिकी को तत्काल निरस्त किया जाए और इस घटना की निष्पक्ष जांच माननीय उच्च न्यायालय के न्यायधीश से कराई जाए।
प्रदेश भर में अधिवक्ताओं पर हो रहे अत्याचार और अप्रिय घटनाओं के मद्देनज़र, हम यह भी मांग करते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ शीघ्र अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करें। यह अधिनियम अधिवक्ता समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि हम न्यायिक और प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।
हम आपको यह सूचित करते हैं कि लखनऊ बार एसोसिएशन और लखनऊ जनपद के समस्त अधिवक्ताओं में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। यदि शीघ्र न्यायपूर्ण कार्यवाही नहीं की जाती है तो अधिवक्ता समाज आंदोलित होने के लिए विवश होगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आप शीघ्र इस मामले में उचित कदम उठाएंगे और निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित करेंगे।
आपका धन्यवाद।
लखनऊ बार एसोसिएशन
लखनऊ, उत्तर प्रदेश