e-Notice
NOTICE
लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ
रजिस्टर्ड संख्या :- (2736/83-84) | पंजीकरण अन्तर्गत अधिनियम संख्या :- (21/1860) | एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सम्बद्धीकरण सांख्य :- (24/2012)
02, October 2025 | 12:49 PM
Subject : मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ द्वारा लखनऊ बार एसोसिएशन परिसर में अधिवक्ताओं हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, SPO2, ईसीजी, बीएमडी टेस्ट एवं सामान्य चिकित्सक परामर्श जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। अधिवक्ताओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस पहल का लाभ उठाएँ।
लखनऊ बार एसोसिएशन के सभी माननीय अधिवक्ताओं के लिए
मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं समय-समय पर आवश्यक स्वास्थ्य जाँच उपलब्ध कराना है।
शिविर में उपलब्ध निःशुल्क जाँच एवं परामर्श:
- रक्त शर्करा (Blood Sugar) जाँच
- रक्तचाप (Blood Pressure) जाँच
- नाड़ी एवं SPO2 मॉनिटरिंग
- ईसीजी (ECG)
- अस्थि खनिज घनत्व (BMD) जाँच
- सामान्य चिकित्सक परामर्श
अतः सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध है कि इस स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसका लाभ उठाएँ।
स्थान : लखनऊ बार एसोसिएशन परिसर
दिनांक एवं समय : शुक्रवार 03 अक्टूबर, 2025 | 11:00 AM - 03:00 PM

