e-Notice
NOTICE
लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ
रजिस्टर्ड संख्या :- (2736/83-84) | पंजीकरण अन्तर्गत अधिनियम संख्या :- (21/1860) | एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सम्बद्धीकरण सांख्य :- (24/2012)
19, January 2026 | 10:57 PM
Subject : बैठक में लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के सत्र 2025-2026 के चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिनमें एल्डर्स कमेटी के गठन, चुनाव तिथि के निर्धारण, रमजान एवं नवरात्र पर्व के दृष्टिगत चुनाव कार्यक्रम में संशोधन, महिलाओं के लिए आरक्षण तथा अन्य सुझाव शामिल थे। विचार-विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए—
प्रस्ताव
दिनांक 17.01.2026 को लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ को प्राप्त विभिन्न अधिवक्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित प्रार्थना-पत्रों के संबंध में एक कार्यकारिणी बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री रमेश प्रसाद तिवारी, एडवोकेट द्वारा की गई तथा बैठक का संचालन महामंत्री श्री ब्रज भान सिंह ‘भानू’, एडवोकेट द्वारा किया गया।
बैठक में लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के सत्र 2025-2026 के चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिनमें एल्डर्स कमेटी के गठन, चुनाव तिथि के निर्धारण, रमजान एवं नवरात्र पर्व के दृष्टिगत चुनाव कार्यक्रम में संशोधन, महिलाओं के लिए आरक्षण तथा अन्य सुझाव शामिल थे। विचार-विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए—
प्रस्ताव संख्या-1
माननीय उच्च न्यायालय, लखनऊ खण्डपीठ द्वारा कंटेम्पट पिटीशन संख्या-404/2024 में पारित आदेश दिनांक 31.07.2024 के अनुपालन में लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के सत्र 2024-25 के चुनाव हेतु एक चुनाव समिति का गठन किया गया था, जिसमें सर्वश्री सरोज कुमार शुक्ला, प्रमिल खरे, चंदन लाल दीक्षित, सुनील कुमार सिंह सिकरवार एवं मोहम्मद इदरीश, अधिवक्ता नामित किए गए थे।
उक्त समिति द्वारा सत्र 2025-2026 के चुनाव की तिथि दिनांक 30.03.2026 घोषित की गई। इसके विरोध में दिनांक 13.01.2026 को अधिवक्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें यह उल्लेख किया गया कि दिनांक 20.02.2026 से 20.03.2026 तक रमजान का पवित्र महीना है तथा दिनांक 19.03.2026 से नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं, अतः चुनाव तिथि को दो सप्ताह आगे बढ़ाया जाए।
साथ ही दिनांक 16.01.2026 को एक अन्य हस्ताक्षरित प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें यह मांग की गई कि एल्डर्स कमेटी का गठन आम सभा द्वारा किया जाए, एल्डर्स कमेटी के सदस्य एवं नियुक्त होने वाले चुनाव अधिकारीगण का सीओपी लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ का होना अनिवार्य हो तथा चुनाव तिथि का अनुमोदन आम सभा द्वारा किया जाए।
अतः सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि उपरोक्त बिंदुओं पर विचार हेतु दिनांक 05.02.2026 को आम सभा आहूत की जाएगी।
प्रस्ताव संख्या-2
यह सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा दिनांक 25.06.2025 को जारी 10191 सदस्यों की सूची के क्रम में, स्क्रूटनी उपरांत दिनांक 29.08.2025 को 825 सदस्यों की सूची, तत्पश्चात् दिनांक 06.09.2025 की सूचना एवं दिनांक 08.01.2026 को जारी 230 सदस्यों की सूची के अनुपालन में दिनांक 16.01.2026 को 225 अधिवक्ता सदस्यों की सदस्यता समाप्त की गई है। उक्त समाप्ति को लेजर में अंकित किया जाएगा तथा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को सूचित किया जाएगा।
यह भी पाया गया कि सैकड़ों सदस्यों की सीओपी गलत अथवा फर्जी रूप से लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के रिकॉर्ड/लेजर में अंकित है तथा कई सदस्यों की सीओपी दो स्थानों पर दर्ज है। ऐसे फर्जी सीओपी धारकों की सूची तैयार की जा रही है ताकि चुनाव में फर्जी मतदान को रोका जा सके।
10191 पुराने सदस्यों एवं लगभग 700 नवीन सदस्यों में से फर्जी सीओपी धारकों की सूची दिनांक 05.02.2026 को प्रस्तावित आम सभा से पूर्व तैयार कर आम सभा में प्रस्तुत की जाएगी, ताकि निष्कासन एवं मुकदमा पंजीकरण संबंधी अग्रिम निर्णय आम सभा द्वारा लिया जा सके। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
प्रस्ताव संख्या-3
लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ को आगामी चुनाव में कुल सीटों की एक-तिहाई (33%) सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाने संबंधी प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुआ है। साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न याचिकाओं में समय-समय पर 1/3 सीटों के आरक्षण के संबंध में निर्देश पारित किए गए हैं।
अतः सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि दिनांक 05.02.2026 को आहूत आम सभा में लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ की कुल 22 सीटों में से 1/3 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाने का प्रस्ताव विचारार्थ रखा जाएगा।
प्रस्ताव संख्या-4
पूर्व में पारित प्रस्ताव के क्रम में यह पुनः संज्ञान में लाया गया कि कुछ पूर्व पदाधिकारी अथवा गैर-पदाधिकारी अपने वाहनों पर लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के पदनाम की नेमप्लेट लगाकर संस्था की छवि धूमिल कर रहे हैं एवं समाज में अराजकता उत्पन्न कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही फर्जी अधिवक्ताओं की सदस्यता समाप्त करने की प्रक्रिया दिनांक 25.06.2025 से निरंतर जारी है। ऐसे फर्जी अधिवक्ताओं को संरक्षण देने वाले व्यक्तियों को भी चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
प्रस्ताव संख्या-5
लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के संयुक्त मंत्री श्री आशीष राय के पूज्यनीय पिता जी का स्वर्गवास दिनांक 05.01.2026 को हो गया था। इसके उपरांत भी कुछ व्यक्तियों द्वारा बिना अनुमति लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ परिसर के भीतर धरना-प्रदर्शन किया गया एवं विवाद उत्पन्न कर संस्था की छवि को धूमिल किया गया, जिसकी संपूर्ण कार्यकारिणी निंदा करती है।
अतः सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि भविष्य में यदि लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ की पूर्व अनुमति के बिना मुख्य कार्यालय परिसर में कोई भी धरना-प्रदर्शन अथवा निष्कासित/फर्जी अधिवक्ताओं के समर्थन में किसी प्रकार की अराजकता की जाती है, तो ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सदस्यता समाप्त की जाएगी तथा उनके विरुद्ध अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

