e-Notice
eLetter
लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ
रजिस्टर्ड संख्या :- (2736/83-84) | पंजीकरण अन्तर्गत अधिनियम संख्या :- (21/1860) | एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सम्बद्धीकरण सांख्य :- (24/2012)
28, January 2026 | 07:59 AM
Subject : बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के तृतीय चरण के चुनाव में लखनऊ जनपद हेतु मतदान अवधि बढ़ाए जाने एवं मतदान व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने के संबंध में।
महोदय,
सादर निवेदन है कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के तृतीय चरण के अंतर्गत आयोजित चुनाव में लखनऊ जनपद के कुल 26,658 मतदाता पंजीकृत हैं। उक्त चुनाव हेतु मतदान दिनांक 27/01/2026 एवं 28/01/2026 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद, लखनऊ खण्डपीठ, लखनऊ परिसर में निर्धारित किया गया है।
महोदय, आज दिनांक 27/01/2026 को मतदान प्रक्रिया अत्यधिक भीड़ एवं गंभीर अव्यवस्था के कारण बाधित/स्थगित हो गई। मतदान स्थल पर अत्यधिक भीड़ होने तथा उच्च न्यायालय के चारों ओर सड़कों पर यातायात बाधित होने के कारण काफी संख्या में मतदाता मतदान स्थल तक पहुँच नहीं सके।
यह उल्लेखनीय है कि लखनऊ जनपद में पाँच तहसीलें, कलेक्ट्रेट एवं दीवानी न्यायालय स्थित हैं, किंतु वैकल्पिक मतदान स्थल निर्धारित न किए जाने के कारण अनेक अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। मतदाताओं की अधिक संख्या को देखते हुए मात्र दो दिनों की अवधि अपर्याप्त प्रतीत होती है।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि मतदान की अवधि को दो अतिरिक्त दिवस ( दिनांक : 29/01/2026 एवं 30/01/2026 ) तक बढ़ाया जाए तथा
मतदान स्थल एवं व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए जाएँ, जिससे कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
अन्यथा, वर्तमान परिस्थितियों में काफी संख्या में अधिवक्ता मतदान से वंचित हो सकते हैं, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए उचित नहीं होगा।
कृपया न्यायहित एवं अधिवक्ताओं के हित में आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें।

